भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) के बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है। स्मृति मंधाना को कई बार नेशनल क्रश भी कहा जाता है और लोग उनके बारे में हर चीज जानना चाहते हैं। अगर आप भी उनके बारे में कुछ सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आ गए हैं। इस आर्टिकल में आपको मंधाना के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।
प्रारंभिक जीवन
दोस्तों, स्मृति का जन्म महाराष्ट्र के शहर मुंबई में हुआ था। 18 जुलाई 1996 को इनका जन्म हुआ। इनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है और इनकी माता का नाम स्मिता मंधाना है।
पिता और भाई को देख जागी क्रिकेट में दिलचस्पी
दोस्तों यह बहुत ही सुखद है कि बचपन में ही अपने पिता और भाई को देखकर स्मृति के भीतर भी क्रिकेटर बनने का जुनून पैदा हुआ। आपको बता दें कि इनके पिता और भाई श्रवण दोनों ही डिस्टिक लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं। बल्कि स्मृति के भाई तो महाराष्ट्र स्टेट लेवल अंडर 16 के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं।
9 साल की उम्र में स्टेट टीम में हुईं शामिल
क्रिकेट के इसी जुनून को स्मृति के कोच अनंत तांबेकर ने संवारा। सिर्फ 9 साल की उम्र में स्मृति महाराष्ट्र के अंडर 15 टीम का हिस्सा बन गईं। 11 साल की उम्र में उन्हें अंडर 19 टीम का भी हिस्सा बना लिया गया।
डोमेस्टिक करियर की शानदार शुरुआत
स्मृति मंधाना 2013 में उस वक्त चर्चा में आईं जब गुजरात के खिलाफ उन्होंने 224 रन की शानदार पारी खेली। वनडे मैच में दोहरा शतक मारने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सबका ध्यान खींचा। 2016 में वीमेंस चैलेंजर ट्रॉफी में तीन अर्धशतक लगाए और फाइनल में शानदार 62 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
अंतरराष्ट्रीय करियर
स्मृति मंधाना ने वर्ष 2013 में वनडे करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2014 में स्मृति मंधाना को देश के टेस्ट टीम से खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
वनडे में पहला अंतरराष्ट्रीय शतक कब लगाया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 102 रन की पारी खेली।
2017 और 2022 वर्ल्ड कप का हिस्सा
स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 का भी हिस्सा रहीं। इस टूर्नामेंट में भारत फाइनल तक पहुंचा। हालांकि फाइनल में सिर्फ 9 रन से भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब वह 2022 का भी हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
2018 में स्मृति ने कर दिया ये कमाल
2018 का वर्ष स्मृति मंधाना के करियर के सर्वश्रेष्ठ वर्ष कहा जा सकता है। इस वर्ष आईसीसी ने उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर घोषित किया। इसके साथ ही उन्हें आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी के खिताब से भी नवाजा गया। इस वर्ष स्मृति ने 66.90 की स्ट्राइक रेट से 669 रन बनाए थे।