Site icon क्या होता है

शिवा जयन्ती (वैशाख शुक्ल अष्टमी)

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध वीर महाराज छत्रपति शिवाजी का जन्म विक्रमी संवत् १७३७ की वैशाख शुक्ला अष्टमी को हुआ था। उनकी याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए शिवा-जयन्ती मनाई जाती है।

भारत में सबल व सुदृढ़ राज्य के संस्थापक महाराज छत्रपति शिवाजी ही थे। राष्ट्र-निर्माण की प्रेरणा इन्हें अपने धर्मगुरु श्री ने राज्य समर्थ रामदास जी से प्राप्त हुई। एक समय ऐसा भी आया जब एक बार श्री समर्थ शिवा से भिक्षा मांगने आए तो शिवा ने एक दानपत्र में राज्य गुरुदेव को अर्पण कर दिया। तो गुरु को पुनः शिवा के पास सौंपते हुए कहा कि तुम मेरे इस राज्य की व्यवस्था का भार संभालो, प्रजा के सेवक की भाँति राज्य करो। शिवा गुरुदेव की खड़ाऊँ ले राज्य सिंहासन पर रखकर राज्य चलाने लगे। राज्य श्री समर्थ को सौंपा जा चुका था अतः शिवा ने राज्य ध्वज भी भगवे रंग में रंगवा रखा था।

शिवा सच्चे अर्थों में भारतीय संस्कृति के संरक्षक थे। सारे महाराष्ट्र में विशेष रूप से उनका जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

Exit mobile version