Site icon क्या होता है

सावन का बुधवार है सबसे फलदायी, करें ये उपाय । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi 2022

sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

बुधवार को कौन सा उपाय करें? बुधवार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi 2022, बुधवार के दिन कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi: सावन के सोमवार की तरह ही बुधवार का दिन भी फलदायी होती है। चूंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन है और सावन के महीने में उनके पिता भोलेनाथ की पूजा होती है। ऐसे में इस दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान शिव और गणेश दोनों लोगों का आशीर्वाद मिलता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सावन के बुधवार को क्या खास उपाय करें? सावन के बुधवार की पूजा और व्रत कैसे करें? बुधवार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? बुधवार के दिन कौन सा मंत्र बोलना चाहिए? बुधवार के दिन गणेश जी को कैसे प्रसन्न करें? तो चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं। इस जरूरी जानकारी को प्लीज शेयर कर दीजिएगा।

सावन में अगर भगवान भोले के साथ भगवान गणपति को भी प्रसन्न कर दिया जाए तो उससे बड़ा फल और क्या मिलेगा। इसके लिए सबसे शुभ दिन है बुधवार। वैसे तो सावन के महीने में सबसे पवित्र दिन सोमवार को माना जाता है लेकिन बुधवार का दिन भी बहुत फलदायी होता है। इस दिन आप देवताओं में सबसे प्रथम पूज्य भगवान गणेश और उनके पिता भगवान शिव दोनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

हर कोई जानता है कि भगवान शिव अपने बेटे गणेश जी को दुनिया में सबसे अधिक प्यार करते हैं। ऐसे में सावन के उनके पवित्र महीने में कोई उनके साथ उनके बेटे गणपति की भी पूजा करे तो भला तब भगवान शिव उस भक्त की कोई भी मुराद पूरी करने से कैसे मना कर सकते हैं। यानी अगर सावन के बुधवार के दिन आपने सही विधि से गणेश भगवान और शिव जी की पूजा कर ली तो समझिए आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी।

तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi . इसके बाद बुधवार के उपाय और मंत्र भी जानेंगे। तो फटाफट शुरू करते हैं इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

सावन के बुधवार को क्या करना चाहिए । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

सावन के बुधवार की पूजा कैसे करें । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

इसे भी पढ़ें-

सावन के शुक्रवार को क्या करना चाहिए, व्रत और पूजा विधि

सावन में शिवजी को कैसे प्रसन्न करें, पूजा विधि और व्रत

सावन के मंगलवार को क्या करें, कैसे करें मंगलागौरी का व्रत

सावन के बुधवार का व्रत कैसे करें । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

बुधवार को कौन सा उपाय करें । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

बुधवार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

बुधवार को खाने में क्या खाना चाहिए । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

बुधवार के दिन कौन सा मंत्र बोलना चाहिए । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात। यह मंत्र 108 बार आपको पढ़ना ही पढ़ना है। सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश जी की पूजा अराधना करने के बाद घर के मंदिर में एक कोने में शांति से बैठिए और माला लेकर 108 पर यह मंत्र पढ़ते हुए माला जपिए।

इस मंत्र के पूर्ण होने पर भगवान गणेश और शिवजी की आरती कीजिैए। आपकी जो भी मनोकामना है उसे ध्यान में रखकर यह मंत्र अगर आप 7 बुधवार तक पढ़ दें तो वह अवश्य ही पूरी होगी। बेटा नहीं हो रहा है, नौकरी नहींं लग रही है, शनि की साढे साती है, निर्धन हैं या फिर कोई भूत प्रेत सता रहा है, कोई भी दिक्कत है तो आपको लगातार सात बुधवार तक इस मंत्र को पढ़ना है। sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi के तहत अब जानिए मंंत्र कौन सा है।

गणेश भगवान का मंत्र कौन सा है । sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi

ॐ गं गणपतये नमः यह भगवान गणेश का सबसे आसान मंत्र है। इसके अलावा बुधवार का बीज मंत्र है-  ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः! अगर बुधवार के दिन आप इन दोनों मंत्रों का जाप 108-108 बार कर देते हैं तो फिर आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। खासकर बेटा का चाहत है तो यह मंत्र जरूर पढिए।

याद रखिए सावन के बुधवार में तो आपको यह मंत्र पढ़ना ही पढ़ना है। सावन के बुधवार को सबसे अधिक फल मिलता है। ऐसे में अगर संतान का सुख चाहिए तो आपको बुधवार के दिन 108 बार इन दोनों मंत्रों का मंंत्रोच्चार करें। sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi के तहत जानिए आज आपने क्या सीखा।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने जाना कि sawan ke budhwar ko kya karna chahiye hindi यानी सावन के बुधवार को किस तरह से पूजा करें, कैसे व्रत करें और कैसे भगवान गणेश और शिवजी को खुश करें। दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें, हमें जवाब देकर खुशी होगी। आपके सहयोग से ही हमें आगे बढ़ना है इसलिए प्लीज एक बार गूगल में kyahotahai.com को जरूर सर्च कीजिए और हमारे वेबसाइट पर आकर अपना पसंदीदा कंटेट पढ़िए. लव यू रहेगा यहां आने के लिए…

Exit mobile version