Site icon क्या होता है

मिर्जापुर 3 के नए पोस्टर की असली कहानी आ गई सामने | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

मिर्जापुर 3 का नया पोस्टर कहां है? मिर्जापुर 3 का नया पोस्टर अली फजल गुड्डू भैया, Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya: मिर्जापुर 3 का नया पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर को अली फजल यानी गुड्डू भैया ने रिलीज किया है। इस पोस्टर को सामने आने के बाद गूगल पर लोग पगला गए हैं इसकी असली कहानी जानने के लिए। क्योंकि इस पोस्टर में एक ट्विस्ट है। असली कहानी आपको कहीं और नहीं मिलेगी। यहां पर मिलेगी तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस नए पोस्टर की असली कहानी क्या है।

दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि ओटीटी पर सबसे अधिक चर्चित अगर कोई वेब सीरीज है तो वह है मिर्जापुर सीरीज। इस सीरीज के दो पार्ट काफी धांसू रहे हैं और अब सभी को तीसरे पार्ट का इंतजार है। मिर्जापुर 3 को लेकर लगातार कोई न कोई सुर्खियां बनती ही रहती हैं।

इस बार अली फजल यानी गुड्डू भैया ने इस फिल्म का एक ऐसा पोस्टर जारी कर दिया है जिसने बवाल काट दिया है। यह ऐक ऐसा पोस्टर है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। इस पोस्टर को देखकर ही अपने आप में दिमाग हिल जाता है। हर कोई सोचने लगता है कि आखिर यह पोस्टर ऐसा क्यों है। आखिर इस पोस्टर के पीछे की कहानी क्या है। इसे ही लेकर हम यह आर्टिकल आपके सामने आए हैं क्योंकि कई लोग बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर इसकी कहानी क्या हैा।

मिर्जापुर 3 के नए पोस्टर की असली कहानी Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

दरअसल,ऐक्टर अली फजल यानी गुड्डू भैया ने यह फोटो शेयर की है। इंस्टा पर जैसे ही उन्होंने यह फोटो शेयर की बवाल कट गया। इतना भौकाली लुक देखकर हर कोई चकित है। हर कोई बस यही पूछ रहा है कि आखिर इसके पीछे का ट्विस्ट क्या है। क्योंकि यह पहली बार हुआ है कि किसी वेब सीरीज का इतना खतरनाक पोस्टर सामने आया हो।

दरअसल, गुड्डू भैया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक इंसान बिल्कुल ही काले रंग का हुड्डी पहने हुए पूरा चेहरा ढके हुए हैं। साथ ही अपना कुछ भी नहीं दिखा रहा ह। पोस्टर बिल्कुल काला है और कमिंग सुन लिखा हुआ है। इस पोस्टर के आते ही बवाल मच गया। हर कोई परेशान है पोस्टर की कहानी के साथ ही यह भी जानने के लिए आखिर यह सीरीज आ कब रही है क्योंकि अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

मिर्जापुर 3 पोस्टर की असली कहानी क्या है | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

इस पोस्टर में गुड्डू भैया ने सस्पेंस बना दिया है। पोस्टर में कमिंग सुन देकर उन्होंने एक पासा दर्शकों के सामने फेंक दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह हो रही है कि आखिर पोस्टर में दिख रहा इंसान कौन है। क्या इस बार विलेन कोई नया हो जाएगा। क्या इस बार मिर्जापुर की स्टोरी में कोई नया खतरनाक किरदार आने वाला है। क्या यह किरदार वही है जिसके बारे में गुड्डू भैया दुनिया को बताना चाहते हैं।

यह किरदार खतरनाक है यह तो तय है लेकिन इसका चेहरा क्यों छिपाया जा रहा है इस बारे में क्या मेकर्स कुछ बड़ा ट्विस्ट खेलने वाले हैं इस सारी कहानियों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

मिर्जापुर 3 के नए पोस्टर में चेहरा किसका है | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

दोस्तों, इसमें चेहरा मुन्ना भैया का है। जी हां,. कोई और न हीं बतााएगा लेकिन हम बता रहे हैं कि ये मुन्ना भैया ही हैं। हालांकि मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह पोस्टर मिर्जापुर 3 का आधिकारिक पोस्टर नहीं है। मतलब अब इसके लिए पूरा जवाबदेह सिर्फ और सिर्फ गुड्डू भैया हैं। उन्हें बताना होगा कि आखिर उन्होंने यह पोस्टर क्यों जारी किया है।

आखिर इसके पीछे उनका क्या मकसद है। हमें जहां तक पता है कि गुड्डू भैया चूंकि बिंदास किस्म के आदमी हैं। शरारत खूब करते हैं और लोगों को हंसाना उनका शगल है। लोगों से मजाक करते हैं तो यह पोस्टर मजाक में ही सामने आया है। लेकिन इस पोस्टर में जो चेहरा काला दिखाने की कोशिश है वह मुन्ना भैया का कॉपी हो सकता है।

क्या मिर्जापुर 3 का नया पोस्टर फेक है | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने यह पोस्टर बिल्कुल ही फेक है। मेकर्स ने खुद को इस पोस्टर से अलग कर लिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि यह आधिकारिक पोस्टर नहीं है। मतलब यह कि इस पोस्टर को अली फजल यानी गुड्डू भैया ने सिर्फ और सिर्फ मजाक में शेयर किया है।

आप खुद इसे पकड़ सकते हैं। आप खुद देखिए कि पोस्टर पर इस सीरीज में सारे किरदार जो भी हैं, सबका नाम है। भला ऐसा कभी हुआ है क्या कि कोई मिर्जापुर का एक पोस्टर आया हो और किरदार के चेहरे पर ही सारे नाम लिख दिए गए हों वह भी ऐसे फॉन्ट में जिसमें यह लिखा गया है।

इसका मतलब साफ है कि गुड्डू भैया सही खेल गए हैं। वेब सीरीज को लेकर एक बाऱ फिर चर्चा शुरू हो जाएगी और इस तरह से सभी लोग एक बार फिर मिर्जापुर 3 के चर्चा में लग जाएंगे, अगर यह मकसद है तो गुड्डू भैया इस मकसद में पूरा कामयाब हो गए हैं।

अब गूगल पर सिर्फ और सिर्फ एक ही चर्चा है मिर्जापुर 3 के इस पोस्टर के बारे में। और इस तरह से मेकर्स को भीा एक तरह से इसका फायदा ही है कि अभी तक बहुत दिनों से इस सीरीज पर कोई चर्चा नहीं हो रहीा थी। गुड्डू भैया के इस एक खेल ने इस सीरीज को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।

अब फैंस बेताब हैं कि जल्द से जल्द यह सीरीज आए ताकि इसे देखकर अपनी प्यास बुझा सकें। यह सीरीज पंकज त्रिपाठी और मुन्ना भैया के लिए भी याद किया जाता है। इस बार भी दोनों धमाकेदार अंदाज में दिखेगे यह तय है। अभी इस सीरीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि इस बार मेकर्स सबसे बड़ा धमाका करेंगे।

मिर्जापुर 3 पोस्टर का असली ट्विस्ट क्या है | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

इस पोस्टर में आप देखेंगे कि गोलियों के निशान हैं। इससे एक संदेह होता है कि क्या मुन्ना भैया का गेम इस बार बज जाएगा। क्या वे इस सीरीज से साथ खत्म हो जाएंगे। आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सीरीज पूरी तरह से मुन्ना भैया पर आधारित है। ऐसे में इस पोस्टर के पीछे की कहानी देखें तो पीछे गोलियों के निशान हैं तो क्या मुन्ना भैया का किरदार यहीं तक है। यह सब ऐसे सवाल हैं जो लोगों के मन में उठ रहे हैं।

इस पोस्टर को देखकर लोग यह भी सोच रहे हैं कि आखिर यह पोस्टर ऐसा क्यों है। पोस्टर में मुन्ना भैया ही क्यों हैं। क्या उनका गेम बजेगा। क्या पोस्टर के जरिए कोई मेन विलेन को छिपाया जा रहा है। तो इन सारे सवालों का जवाब बस इतना ही है कि चूंकि यह साफ हो गया है कि यह आधिकारिक पोस्टर नहीं है तो इस पर जितने भी सवाल उठ रहे हैं वे सिर्फ अभी मन के भ्रमम हैं।

अब यह वक्त और समय बताएगा कि इस सीरीज में मुन्ना भैया रहेंगे या नहीं। या यह सीरीज कितना धमाकेदार होगा यह भी वक्त बताएगा। यह भी तभी पता चलेगा जब यह हम सबके सामने आ जाएगा कि गुड्डू भैया इस बार वास्तव में क्या करामात करने वाले हैं।

गूगल पर लोग यह भी सर्च कर रहे हैं | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

Is Mirzapur season 3 Coming Soon?

Is Munna there in Mirzapur 3?

What will happen in Mirzapur 3?

Who is the father of Beena child in Mirzapur?

Is Mirzapur 16+?

Is Mirzapur a real story?

Is Mirzapur a real town?

Who became king of Mirzapur?

What happens to Munna in Mirzapur?

Who is Kaleen Bhaiya in real life?

Who killed Bablu in Mirzapur?

Will Golu and Guddu get together?

Mirzapur season 3 streaming

Is Mirzapur season 3 Release?

Is Mirzapur 3 on Amazon Prime?

Is Munna returning to Mirzapur 3?

Is Munna coming back for season 3?

Is Munna Bhaiya still alive?

What will happen in Mirzapur 3?

Is Kaleen Bhaiya alive?

यह भी पढ़िए

साउथ की सभी फिल्मों को ऑनलाइन अपलोड करके फ्री में देखने के लिए यहां क्लिक करें

सेक्स एजुकेशन की सभी स्टोरी यहां पर पढ़ें

क्या मिर्जापुर 3 जल्द अमेजन पर आने वाला है | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

मैं समझ सकता हूं कि इस पोस्टर पर कमिंग सून लिखा होने के कारण हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या यह जल्द लॉन्च होने वाला है। तो ऐसा नहीं है। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अभी मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह आधिकारिक पोस्टर नहीं है तो फिर यह अभी तो नहीं आने वाला है। यह अपने समय पर ही रिलीज होगा।

मिर्जापुर 3 का रिलीज डेट क्या है | Real story of mirzapur 3 new poster ali fazal guddu bhaiya

दोस्तों, इस सीरीज पर काम तेजी से चल रहा है। अभी शूटिंग जारीा है और मानकर चलिए कि यह सीरीज 2023 तक आएगी। ऐसे में अभी जो भी इसके बारे में आप सुन रहे हैं वह सब सिर्फ और सिर्फ अफवाह है और सीरीज को चर्चा में बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

2023 में यह कब रिलीज होगी इसका अभी ऐलान नहीं हुआ है। डेट आते ही हम यहां अपडेट कर देंगे। तो यहां आते रहिए और प्यार लूटाते रहिए। लव यू।

Exit mobile version