Site icon KyaHotaHai.com

विवादित काली फिल्म वाली लीना मणिमेकलई का जीवन परिचय। Leena Manimekalai Biography In Hindi (Leena Manimekalai Biography In Hindi movie list, family, age, nationality, awards, profession)

Leena Manimekalai Biography In Hindi

लीना मणिमेकलई का संपूर्ण जीवन परिचय (फैमिली, फिल्में, विवाद, जन्म, जन्म स्थान, बच्चे, पुरस्कार), Leena Manimekalai Biography In Hindi, काली फिल्म के बारे में

Leena Manimekalai Biography In Hindi: अभी एक फिल्म अपने पोस्टर के कारण खूब विवादों में है। फिल्म का नाम है काली और इसमें काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके बाद से ही गूगल पर फिल्म को बनाने वाली Leena Manimekalai को लोग सर्च कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए Leena Manimekalai का संपूर्ण जीवन परिचय यहां लेकर आए हैं। आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, आप इनके बारे में सबकुछ यहां पता कर लेंगे।

यहां आप जानेंगे कि आखिर लीना मणिमेकलई कौन हैं और क्यों लोग #ArrestLeenaManimekal के जरिए ट्विटर पर उनके खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं। Leena Manimekalai Biography In Hindi के तहत सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि Leena Manimekalai एक भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वे अभिनेत्री भी हैं और एक बेहतर लेखिका भी हैं जो कविताएं और कहानियां लिखती हैं। Leena Manimekalai की कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं.

Leena manimekalai in hindi गूगल पर खूब सर्च हो रहा है। हिंदी में जानने वाले यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये हैं कौन तो चलिए फटाफट आपको बता देते हैं कि आखिर Leena Manimekalai कौन हैं। सबसे पहले जान लेते हैं कि Leena Manimekalai Biography In Hindi .

लीना मणिमेकलई का जीवन परिचय । Leena Manimekalai Biography In Hindi

नाम (Name)लीना मणिमेकलई
जन्मदिन (birthday)1983 (डेट की जानकारी अभी नहीं है)
उम्र (age)40 साल
जन्म स्थान (Birth Place)श्रीविल्लीपुत्तूर (तमिलनाडु)
स्कूल (School )होली क्रॉस कॉन्वेंट
कॉलेज (Collage Name )मदुरै कामराजार विश्वविद्यालय
द स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज
नागरिकता (Citizenship)कनाडा, भारतीय
गृह नगर (Hometown) जहां रहती हैंकनाडा, टोरंटो में भी रहती हैं
लम्बाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)67 किलोग्राम
धर्म (Religion)खुद को नास्तिक बताती हैं
पेशा (Occupation)फिल्म निर्माता, अभिनेत्री, लेखिका
विवाद (controversy)फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जिस पर मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है
फैमिली (family)कोई बच्चे नहीं है
वैवाहिक स्थिति (marital status)अभी तक शादी नहीं की है
कुल संपत्तिज्ञात नहीं है

कौन हैं लीना मणिमेकलाई (फिल्म काली वाली) । Who Is Leena Manimekalai in hindi

Leena Manimekalai पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वे लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो वह भारतीय हैं लेकिन कनाडा की नागरिकता ले चुकी हैं और विदेश में ही ज्यादा रहती हैं। अक्सर शार्ट फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं. इनकी फिल्में फिल्म समारोहों में धूम मचाती हैं। लेकिन कई बार विवादों में भी आ जाती हैं।

तमिलनाडु की मदुरै में 1983 में जन्मी लीना की कविताओं की पांच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. पहले वह एक कवियित्री ही थीं लेकिन बाद में उनका रुझान फिल्मों की तरफ बढ़ा। शार्ट फिल्में बनाना शुरू करते हुए उन्होंने खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी भी खोल दी।

फिलहाल लीना अपनी नई फिल्म काली (kaali film poster controversy in hindi) को लेकर विवादों में है। हिंदूओं की देवी काली को इस फिल्म में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। धूम्रपान करते मां काली का पोस्टर जारी हुआ तभी से यह विवाद शुरू हुआ और समाज के एक बड़े तबके ने आपत्ति जताई है। ट्विटर पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए #ArrestLeenaManimekal का पूरा मुहिम चला। Leena Manimekalai Biography In Hindi के तहत अब जानिए कि उनकी शिक्षा कहां कहां हुई।

लीना मणिमेकलई का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा । Leena Manimekalai early life and Education in hindi

तमिलनाडु के श्रीविल्लीपुत्तूर में 1983 में जन्मीं लीना की प्रारंभिक शिक्षा वहीं स्थानीय स्तर पर ही हुई। शुरू में वह होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल में गईं। बचपन से ही वह पढ़ाई में बहुत ही तेज थीं और टीचर उन्हें बहुत मानते थे। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए मदुरै आ गईं और यहां के कामराजार विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की।

इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने 2005 में मीडिया और संघर्ष समाधान सब्जेक्ट पर यूरोपीय संघ की फैलोशिप मिल गई और यहां से उनका रुझान लेखन की तरफ बढ़ गया। अब उन्हें आगे भी पढ़ने का मन कर रहा था। परिवार ने पूरा सहयोग किया।

ऐसे में उन्होंने 2012 में द स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में दाखिला लिया। यहां उन्होंने एक नए सब्जेक्ट दृश्य नृवंशविज्ञान में डिग्री ली और खुद को साबित किया कि वह क्यों दूसरों से अलग हैं। Leena Manimekalai Biography In Hindi के तहत अब जानिए कि उनकी शादी कब हुई थी।

लीना मणिमेकई की शादी किससे हुई है,पति का नाम । Leena Manimekalai Marriage, Husband name in hindi

लीना शुरू से ही उन्मुक्त विचार की महिला रही हैं। उन्हें आजादी पसंद रहा है। कहा जाता है कि शुरू से ही वह समाज के दकियानूसी विचारों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखीं। यही वजह है कि 18 साल की उम्र में ही उन्होंने दूसरे धर्म और जाति के एक लड़के से शादी कर ली।

हालांकि शादी के बंधन में बंधने का उनका फैसला गलत साबित हुआ। जैसे ही उन्हें अहसास हुआ उन्होंने तुरंत तलाक लिया और फिर फैसला किया कि अब कभी भी शादी के बंधन में नहीं बंधेंगी। (नोट- इस बारे में इंटरनेट पर मौजूद सामग्री से हम यह दावा कर रहे हैं) Leena Manimekalai Biography In Hindi के तहत अब जानिए कि इनका फिल्मी करियर कैसा रहा है।

लीना मणिमेकलई का फिल्मी करियर (Leena Manimekalai career in hindi)

लीना आजकल कनाडा में ही रहती हैं और वहीं से लगातार बवाल काटे हुए हैं। बवाल इसलिए क्योंकि काली फिल्म का पोस्टर आते ही बवाल मच गया है। चलिए उनके फिल्मी करियर के बारे में यह जान लीजिए।

इसे भी पढ़ें

भगवंत मान की नई पत्नी गुरप्रीत कौर का जीवन परिचय

देश के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे मुख्तार अब्बास नकवी का जीवन परिचय

काली फिल्म का क्या विवाद है । leena manimekalai film kaali poster controversy in hindi

leena manimekalai की नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर विवाद है। इस फिल्म का पोस्टर विवादित हो गया है। पोस्टर में हिंदुओं की देवी मां काली को धूम्रपान करते दिखाया गया है। इसके अलावा उनके एक हाथ में में LGBT समुदाय का झंडा भी दिख रहा है। हिंदू लोग इसे अपने धर्म का अपमान बता रहे हैं और कह रहे हैं कि जानबूझकर हिंदूओं की देवी को अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया है।

इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही leena manimekalai विवादों में हैं। वे लगातार सफाई दे रही हैं कि पहले फिल्म देखिए तब आपका सारा भ्रम दूर हो जाएगा। लेकिन लखनऊ सहित कई जगहों पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ट्विटर पर उन्हें अरेस्ट करने की मांग हो रही है। हिंदू संगठनों ने लगातार उन्हें निशाने पर लिया है और इस डॉक्यूमेंट्री को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने वाले इस पोस्टर को देखने के बाद लोगों का गुस्सा बेकाबू है। लोग कर रहे हैं कि विदेश में बैठकर हिंदू देवी देवताओं के साथ इस तरह का भद्दा मजाक बंद होना चाहिए। इसी बहाने लोग ऐसा नियम चाह रहे हैं कि आने वाले समय में किसी भी देवी देवता के साथ इस तरह का प्रयोग कोई करने की हिमाकत ना करे। Leena Manimekalai Biography In Hindi के तहत अब इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य भी जान लीजिए।

लीना के बारे में यह भी जानें । Leena Manimekalai Biography In Hindi

Q & A

leena manimekalai की नई फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद है। इस फिल्म में हिंदुओं की देवी मां काली को धूम्रपान करते दिखाया गया है।

leena manimekalai की इस फिल्म में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जिसे हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना माना जा रहा है.

No Content

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने काली फिल्म के पोस्टर से विवादों में आईं फिल्म निर्मात्री Leena Manimekalai का पूरा जीवन परिचय जाना है। Leena Manimekalai Biography In Hindi के तहत अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें। हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी। आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे। ऐसे में निवेदन की है कि हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल में जरूर सर्च करते रहिए। यहां आने के लिए लव यू रहेगा।



Exit mobile version