Site icon क्या होता है

पैसे का सही निवेश कहां और कैसे करें। best Investment Scheme high return low risk

दोस्तों जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कई बार हमें यह जानना जरूरी होता है कि हम अपने पैसे का सही निवेश कहां पर करें। इसके साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि निवेश कैसे करें। ये दोनों बातें जब हम जान लेते हैं तो हम एक सही दिशा में आगे बढ़ पाते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि कहां-कहां आप निवेश कर सकते हैं, जहां रिटर्न ज्यादा होगा और रिस्क बेहद कम।


म्यूचुअल फंड – Mutual Funds

दोस्तों, Mutual Funds आज निवेश का सबसे शानदार जरिया बनकर उभरा है। ज्यादातर लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। ये जोखिमों के अधीन है लेकिन अगर आप थोड़ा भी सावधानी बरतें तो अच्छा रिटर्न यहां से ले सकते हैं।

इक्विटी में निवेश Investment In Equities
इक्विटी में भी निवेश आप कर सकते हैं। Equity Shares में निवेश को आज बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है। लॉन्ग टर्म सोचकर अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो यह निश्चित ही आपको अच्छा रिटर्न देगा।

रियल स्टेट में निवेश Real Estate Investment
कुछ वर्ष पहले तक यह सेक्टर बूम पर था। अभी भी इसमें लाभ के लिए काफी संभावना है। आप इसमें भी सोच समझकर निवेश कर सकते हैं।

सार्वजनिक भविष्य निधि – Public Provident Fund Investment

इसे दीर्घकालीन निवेश के रूप में सबसे अच्छा निवेश माना जाता है। इसका वजह यह है कि यह भारत सरकार द्वारा संचालित है। पीपीएफ खाता आप बैंक, डाकघर में खोल सकते हैं। इसमें आप टैक्स से भी बच जाते हैं और ब्याज भी अच्छा मिलता है।

एफडी
बैंकों में एफडी की सेवा उपलब्ध है। आप इसके जरिए एक निश्चित अवधि के लिए अपनी राशि को निवेश कर सकते हैं।

एलआईसी
पैसे के निवेश के लिए एलआईसी भी एक बेहतर विकल्प है। एलआईसी की कई सारी योजनाएं हैं जो आपको अच्छा लगे उसमें निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना
बच्चियों के लिए यह योजना बहुत ही शानदार है। इसमें ब्याज भी अच्छा है और आप अपनी बच्ची के लिए एक अच्छा निवेश कर सकते हैं।

Exit mobile version