Site icon क्या होता है

भोजन (Food) क्या होता है हिंदी में | bhojan kya hai hindi mein

भोजन मनुष्य व् जीव जंतु के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पोषक पदार्थ है तथा भोजन वह पोषक पदार्थ हैं जो किसी जीव द्वारा जैविक कार्यों के संचालन एवं संपादन हेतु ग्रहण किया जाता है।

उपयोगिता के आधार पर ये पोषक पदार्थ चार प्रकार के होते हैं।

(i) ऊर्जा उत्पादक पदार्थ : कार्बोहाइड्रेट एवं वसा ।

(ii) उपापयचयी नियंत्रक पदार्थ : विटामिन, लवण एवं जल

(iii) वृद्धि तथा निर्माण पदार्थ प्रोटीन। :

(iv) आनुवांशिक पदार्थ : न्यूक्लिक अम्ल ।

Exit mobile version