Site icon KyaHotaHai.com

Digital Gujarat: Digital Gujarat Scholarship 2022, कब और कैसे करें आवेदन सब जानें

आज पूरा देश Digital India के कॉन्सेप्ट पर आगे भाग रहा है। Digital India आज ऐसा शब्द हो गया है जो सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छा गया है। खासकर नोटबंदी और बाद में कोरोना काल के बाद Digital India ने जो ऊंचाई ली है वह अद्भूत है। भारत में Digital India के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी के भी श्रेय जाता है। Digital Gujarat का पीएम का विजन जब पूरे देश मे आया तो Digital India को पैर पसारना ही था।

digital gujarat portal


गुजरात ने बकायदा डिजिटल गुजरात का पोर्टल ही बना रखा है। www.digital gujarat.gov.in के जरिए आपको डिजिटल गुजरात की हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहेगी। यहां आपको गुजरात सरकार से डिजिटल क्षेत्र में जुड़ी हर स्कीम, हर स्कॉलरशिप की जानकारी मिलेगी।

digital gujarat scholarship


इस ऑनलाइन सर्विस के तहत प्रदेश के तमाम स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर से मदद दी जा रही है। इस लिंक https://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenNew/ScholarshipServices.aspx के जरिए आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसमें एसएससी से लेकर विकलांग बच्चों सहित सबके लिए अलग-अलग योजना है।

https://kyahotahai.com/all-about-the-kashmir-files/

digital gujarat scholarship helpline number


इस योजना का लाभ सब तक पहुंच सके, सूदूर गांव के लोग भी इससे खाली ना रह जाएं इसके लिए सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। यहां आप फोन करके सारी जानकारी ले सकते हैं। नंबर है- 18002335500।

digital gujarat registration


यह प्रक्रिया भी बेहद ही आसान है। आप https://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenApp/Citizen/CitizenWEBUI/Registration.aspx इस लिंक पर जाकर पूरी जानकारी भर दें। यहां आपको इंग्लिश और गुजराती दोनों विकल्प मौजूद है। आप दोनों का फायदा उठा सकते हैं।

सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

How can I check my scholarship status in Gujarat?


http://scholarships.gujarat.gov.in पर जाना होगा। यहां अपना हॉल टिकट नंबर आप डालेंगे तो आपको आपकी जानकारी निकल सामने आ जाएगी।

What is the amount of digital Gujarat scholarship?


यह हर स्कीम में अलग-अलग है। आपको पोर्टल पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana के तहत ट्यूशन फीस में अधिकतम 2 लाख रुपये तक, हॉस्टल फीस पर 12 हजार और बुक वगैरह पर 10 हजार की सहायता। इसी तरह से दिव्यांग बच्चों को 1 से 7वीं कक्षा तक 1000 रुपये और 8वीं से 12वीं तक अधिकतम 5 हजार रुपये सलाना मिलता है। अधिक जानकारी के लिए http://scholarships.gujarat.gov.in पर जाएं।

digital gujarat scholarship eligibility


इसके लिए भी हर स्कीम में अलग-अलग योग्यता है। जैसे Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana के तहत 10वीं या 12वीं में 80 फीसदी अंक होना चाहिए। डिग्री स्टूडेंट जो डिप्लोमा किए हैं उन्हें 65 फीसदी अंक होना चाहिए।

https://kyahotahai.com/2022-mein-aane-wali-film-bollywood-films-2022-list/

How much scholarship can I get in digital Gujarat?


1.20 Lakh ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए जबकि शहरी क्षेत्र के लिए यह 1.5 लाख रुपये है। आपका इसका फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आप इसके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना ना भूलें।

Digital Gujarat Scholarship 2022


इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए अपने योग्यता के हिसाब से आवेदन करना होगा। सारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-https://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenNew/ScholarshipServices.aspx

Which scholarship is available now in Gujarat?


गुजरात में 10वीं पास ओबीसी और अन्य पिछड़ी जातियों के स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 11वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।



सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version