Site icon क्या होता है

CBC Test क्या होता है CBC test kya hota hai in hindi

cbc test kya hota hai in hindi

CBC टेस्ट क्या है? सीबीसी टेस्ट में क्या क्या पता चलता है? CBC test kya hota hai in hindi, सीबीसी टेस्ट क्यों किया जाता है?

दोस्तों आज के समय में जब भी हम डॉक्टर के पास किसी बीमारी के कारण जाते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर CBC test करवाता है । ऐसे में पहला सवाल मन में यही आता है कि CBC test kya hota hai in hindi. CBC यानी Complete Blood Count (CBC ) टेस्ट । यह सम्पूर्ण ख़ून की जांच है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यह CBC test kya hai, CBC test kyo jaroori hai, CBC टेस्ट कब कराना चाहिए? सीबीसी टेस्ट से कैंसर का पता कैसे चलता है? इस तरह के जितने सवाल आपके मन में आते हैं, सभी का जवाब आज आपको यहां मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, CBC टेस्ट से यह पता चलता है कि आपके शरीर में कितनी हीमोग्लोबिन , RBC , WBC और कितने प्लेटलेट्स हैं जिससे डॉक्टर को इलाज़ करने में आसानी होती है। Kyahotahai.com के ज़रिये आइए जानते हैं कि CBC Test क्या होता है , CBC Test क्यों किया जाता है , और इस टेस्ट में कितना खर्चा आता है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि CBC test kya hota hai in hindi

CBC test kya hota hai in hindi

दोस्तों CBC टेस्ट एक ब्लड टेस्ट होता है इसे कराने के लिए हमें अपना ब्लड सैम्पल देना होता है और हमारा ब्लड कई कंपोनेनेट्स से मिलकर बना होता है जिन्हें हम ब्लड कंपोनेंन्ट्स कहते हैं।

इन सभी कंपोनेंन्ट्स की अपनी एक नार्मल वैल्यू होती है इनकी नार्मल वैल्यू में आयी कमी या बढ़ोतरी को देखने के लिए ही Complete Blood Count Test किया जाता है। इनमें सभी कंपोनेंन्ट्स में से कुछ मुख्यता इस तरह के कंपोनेंन्ट्स होते हैं –

CBC टेस्ट क्यों किया जाता है

दोस्तों CBC टेस्ट कोई भी करा सकता है चाहे वह बीमार व्यक्ति हो या स्वस्थ व्यक्ति हो यह एक कॉमन ब्लड टेस्ट होता है । लेकिन फ़िर भी जांच कराने के कुछ मुख्य कारण होते हैं जैसे –

इसे भी पढ़िए-

हीमोग्लोबीन क्या होता है, महिला और पुरुष में कितना हीमोग्लोबीन होना चाहिए

सरोगेसी क्या होता है., इससे माता-पिता कैसे बनते हैं हिंदी में

CBC रिपोर्ट से कैंसर का पता कैसे चलता है

दोस्तों जैसा की आपको पता है कि हमारे शरीर के ब्लड में 55% प्लाज़मा तथा 45% अन्य तत्व होते हैं जैसे कि formed elements में RBC , WBC , और प्लेटलेट्स पायी जाती हैं।RBC का काम शरीर का विकास के लिए , शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए तथा मांस पेशियों के विकास के लिए RBC हमारे शरीर के लिए बहोत ज़रूरी होता है ।दूसरा WBC होता है ।

इसका काम बाहरी रोगों से शरीर की रक्षा करना , कोई एंटीजन हमारे शरीर पर आक्रमण करता करता है तो WBC हमें उससे प्रोटेक्ट करता है लेकिन जब WBC हमारे शरीर को प्रोटेक्ट करने में असफ़ल हो जाता है तो इंफेक्शन या कैंसर हो जाता है । ब्लड कैंसर के केस में WBC का बहोत इम्पोर्टेंस होता है ।

दोस्तों कैंसर के केस में RBC का काउंट बहोत तेज़ी से घटता रहता है और WBC का काउंट उसी तरह बढ़ता रहता है RBC के काउंट के घटने के कारण इंसान बहोत कमज़ोर हो जाता है और इसका असर प्लेटलेट्स पर भी पड़ता है ।

CBC टेस्ट कराने में कितना ख़र्च आता है

दोस्तों CBC टेस्ट 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक हो सकता है यदि आप यही टेस्ट किसी सरकारी अस्पताल से कराते हैं तो यह जांच मुफ़्त में हो सकता है ।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको CBC test kya hota hai in hindi के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो प्लीज नीचे कमेंट कीजिए। हम तुरंत जवाब देंगे। वेबसाइट पर आते रहिए और अपना प्यार लूटाते रहिए। जरूरी जानकारी को शेयर करते रहिए। लव यू…)

Exit mobile version