website ko google me rank kaise kare in hindi। blog ko google me rank kaise kare in hindi। website ko rank kaise kare। blog ko kaise rank kare। google me rank kaise kare in hindi
दोस्तोंं, अगर आप ब्लॉगर हैं या फिर अपना ब्लॉग शुरू करने की सोच रह हैं। आपकी कोई वेबसाइट है, उस पर आर्टिकल तो डाल रहे हैं लेकिन ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर इतना ट्रैफिक आएगा कि आप संभाल नहीं पाएंगे। आपको कोई भी यह टिप्स खुलकर नहीं बताएगा लेकिन मैं चूंकि खुद डिजिटल पत्रकारिता की दुनिया में कई साल से हूं तो चलिए आपको खुलकर सारी जानकारी दे देता हूं। यह आर्टिकल पूरा पढ़िएगा। और हां, दोस्तों इसे शेयर भी जरूर करिएगा।
दोस्तों, किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल में रैंक कराने की शुरुआत होती है आपके वेबसाइट या ब्लॉग के नाम से। अगर आपने सही नाम का डोमेन ले लिया है तो समझिए कि आधी बाजी आप मार चुके हैं। सही डोमेन का चुनाव हो गया तो फिर आपके लिए आगे की राह आसान हो जाती है। इसलिए देर से ही उतरिए ब्लॉग की दुनिया में लेकिन एक बेहतर नाम के साथ उतरिए। दोस्तों, बेस्ट डोमेन नेम वही होता है जो आपके दिल के करीब हो और यूनिक हो। जिस पर आप का महारथ हासिल हो उसी के इर्द गिर्द घूमता हुआ डोमेन लीजिए। ताकि लिखने बैठेंगे तो खुलकर लिख पाएंगे।
ये स्टोरी भी आपको पसंद आएगी-
https://kyahotahai.com/kgf-3-ke-bare-me-bataiye/
domain name kaise len in hindi
अब आपने नाम सोच लिया है तो पहले उसे सर्च कीजिए कि क्या वह नाम उपलब्ध है या नहीं। इसके लिए आपको डोमेन नेम खरीदना है। मार्केट में कई सारे प्लेटफॉर्म हैं। इनमें से एक चर्चित प्लेटफॉर्म है Godaddy.Com। यहां जाकर सर्च कीजिए। अगर आपने जो नाम सोचा है वह .com में मिले तो बेहतर नहीं तो आप .in या .org भी ले सकते हैं। अगर आपने जो नाम सोचा है उसका कोई विकल्प नहीं उपलब्ध है तो कोई और यूनिक नाम सोच सकते हैं। यहां आपको विकल्प दिया भी जाता है अगर कुछ अच्छा लगे तो उसे चुन लीजिए। इसके अलावा आप एक्सपायर हो चुके बेहतर डोमेन को भी दोबारा खरीद सकते हैं। इस डोमेन के जरिए गूगल पर रैंक करना आसान होता है।
गूगल सर्च कंसोल का यूज करें। google search console kya hai
दोस्तों, अब आपने अपने डोमेन नेम के साथ वेबसाइट तैयार कर लिया है। अब असली खेल शुरू होता है। अब आपको अपनी वेबसाइट को google search console में सबमिट कर देना है। अब आप कहेंगे कि google search console क्या है। तो चलिए आपको बता देते हैं। दरअसल, यह एक टूल है, इससे हम अपनी वेबसाइट पर किस तरह की ट्रैफिक आ रही है। लोग क्या अधिक सर्च कर रहे हैं। कौन सा कीवर्ड हमारा बेहतर काम कर रहा है। गूगल में हमारे कितने पोस्ट इंडेक्स हो रहे हैं। अगर यह सारी जानकारी चाहिए तो अपनी वेबसाइट को बेहिचक google search console में डाल दीजिए।
SEO के बारे में भी जान लीजिए https://kyahotahai.com/know-about-seo/
rank ke liye kaise keyword par kare kam। कीवर्ड यूनिक हो और उस पर अधिक ना लिखा गया हो
दोस्तों, अब आपको कीवर्ड पर फोकस करना है। कोई भी स्टोरी आपकी कीवर्ड के जरिए ही सर्च होगी। गूगल में लोग कीवर्ड ही डालते हैं कुछ सर्च करना होता है तब। अगर आप ऐसे कीवर्ड पर काम कर रहे हैं जिसके बारे में पहले से ही काफी कुछ लिखा जा चुका है और कई बड़े वेबसाइट्स उस बारे में लिख चुके हैं तो फिर आपके लिए उस पर रैंक करना मुश्किल होगा। ऐसे में आपको ऐसे कीवर्ड तलाशने हैं जो यूनिक हो और उस पर ज्यादा न लिखा गया हो। इसके लिए आप गूगल के टूल Google Keyword Planner का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए। यहां आप देखिए कि किस कीवर्ड को लेकर अधिक सर्च कर रहे हैं। कहां कॉम्पटिशन कम है। जिस कीवर्ड पर कॉम्पटिशन कम है, उस पर काम करना शुरू कीजिए।
बेहतर कंटेंट पर करिए फोकस google rank karne ke liye kaisa ho content
content is king आपने खूब सुना होगा। अब जबकि आप ब्लॉग की दुनिया में हैं तो इसका महत्व भी समझ रहे होंगे। दोस्तों, चाहें आप तकनीक में जितने भी महारथी हों अगर आपका कंटेंट मजबूत नहीं है तो फिर आपकी वेबसाइट पर कोई नहीं आएगा। आएगा भी तो तुरंत चला जाएगा जिससे आपको और नुकसान होगा। ऐसे में आपको कंटेंट बेहतर करना है। इसके लिए दो बातें तो गांठ बांध लीजिए। पहली बात कॉपी पेस्ट मत कीजिए। वरना कभी रैंक नहीं करेंगे। दूसरा फ्रेश लिखिए और आम आदमी को समझ आए उस भाषा में लिखिए। ये दो बातें सीख लेंगे तो हमेशा ही बेहतर करेंगे। कंटेंट ऐसा हो कि लोगों को कुछ उससे मिले। ऐसा नहीं कि कुछ भी भर दे रहे हैं। ऐसा कंटेंट लिखिए कि उसकी उपयोगिता हमेशा बनी रहे तभी लोग आपके वेबसाइट पर आएंगे और निरंतर आपका ट्रैफिक बना रहेगा।
मोबाइल पर है पूरा ट्रैफिक, उसी के हिसाब से बनाएं वेबसाइट। mobile friendly website kaise banaye
दोस्तों, आपको मालू्म ही होगा कि आजकल सबसे अधिक खपत मोबाइल की है। इंटरनेट पर करीब 90 फीसदी सर्च मोबाइल पर हो रहा है। मतलब यह कि आपकी ट्रैफिक मोबाइल से आनी है। ऐसे में अगर आपकी वेबसाइट का डिजाइन पुराना है यानी लैपटॉप और कंप्यूटर वाला तो फिर आज के जमाने में वह फेल हो जाएगा। अपनी वेबसाइट को खुद अपने मोबाइल में खोलिए और देखिए क्या आपको अच्छा लग रहा है। जब आपको ही अच्छा नहीं लगेगा तो फिर दूसरों को कैसे अच्छा लगेगा। इसलिए उसे मोबाइल फ्रेंडली बनाइए। जब आपका वेबसाइट ऐसा हो जाएगा तो फिर आपके पास जो ट्रैफिक आएगी वह रुकेगी और गूगल के नजर में आप बेहतर होते जाएंगे।
दोस्तों, अगर आपको यह स्टोरी पसंद आ रही है तो प्लीज इसे पढ़ने के बाद शेयर जरूर कर दीजिए। अब आगे पढ़िए। दोस्तों कई लोग होते हैं जो लिखते तो हैं लेकिन उसे शेयर करने में हिचकते हैं। कई बार शरम के कारण कई बार सोचते हैं कि लोग क्या कहेंगे। ऐसा मत कीजिए। अपनी क्रिएटिविटी को किल मत कीजिए। ट्रैफिक भी सोशल मीडिया से आता है। इसलिए बिंदास होकर सोशल मीडिया यानी फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर, कू हर जगह शेयर कीजिए। टेलीग्राम पर शेयर कीजिए। दोस्तों का ग्रुप है तो उसमें भेजिए। वॉट्सऐप पर भेजिए। इससे ट्रैफिक तो आएगा ही साथ ही अगर आप कुछ कमी कर रहे हैं और कोई जानकार देख लेगा तो तुरंत बताएगा भी जिसे आप दूर कर सकते हैं। इस तरह से ट्रैफिक को लाकर साइट को रैंक करा सकते हैं।
(दोस्तों, ये आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इसे शेयर कीजिए। और कमेंट जरूर करके अपना सुझाव दीजिए। आपके सुझाव से ही हम आगे बढ़ेंगे)
अपनी वेबसाइट के नाम सभी सोशल प्लैटफॉर्म पर आइए
दोस्तों, आपके ब्रैंड इमेज के लिए जरूरी है कि आप अपनी वेबसाइट के नाम से हर सोशल प्लेटफॉर्म पर आ जाइए। वहां अपनी हर स्टोरी अपने पेज से अपडेट कीजिए। इससे आपके ब्रैंड की एक इमेज बनेगी। कभी-कभी कुछ लोग इसे हाइड करके चलते हैं। उनके अपने तर्क हैं लेकिन अगर कंटेंट की दुनिया में अपनी पहचान चाहते हैं तो ऐसा करिए आपको पहचान बताने पर यहां से ट्रैफिक और अथेंटिक रूप में मिलेगा।
यूट्यूब से कैसे करें लाखों की कमाई, पढ़िए https://kyahotahai.com/youtube-kya-hai/
यूट्यूब चैनल तुरंत शुरू कीजिए blog ki rank ke liye youtube channel kaise banaye
दोस्तों अगर आप अपने वेबसाइट को गूगल में नंबर 1 रैंक तक ले जाना चाहते हैं तो आपको कंटेंट वेबसाइट के साथ यूट्यूब पर भी आना होगा। आपको जानना होगा कि ज्यादातर लोग आजकल वीडियो देखना ही पसंद करते हैं। ऐसे में आप वीडियो और कंटेंट दोनों को एक-दूसरे से जोड़िए। जब आप अपने यूट्यूब का ट्रैफिक यहां लाएंगे तो उसका फायदा काफी तेजी से मिलेगा। इसलिए आज ही यूट्यूब पप भी काम शुरू कर दीजिए। आप चाहें तो यूट्यूब चैनल का नाम कुछ और रख सकते हैं लेकिन आप इसका लिंक स्टोरी में और यूट्यूब पर अपनी वेबसाइट का लिंक डालते रहें। इसका फायदा जबरदस्त मिलेगा।
अच्छी वेब होस्टिंग लें ताकि ट्रैफिक को मैनेज कर सकें best web hosting for beginners india
दोस्तों, अगर आपने सोच लिया है कि नंबर 1 वेबसाइट बनना है यानी गूगल में नंबर 1 रैंक तक पहुंचना है तो फिर बहुत सारा ट्रैफिक आने वाला है। इस ट्रैफिक को मैनेज करने लायक आपकी वेब होस्टिंग है। अगर नहीं तो फिर तो ट्रैफिक आते ही वेबसाइट आपका धड़ाम हो जाएगा और ट्रैफिक भाग जाएगा। तो फिर क्या फायदा। इसलिए पहले ही मजबूत हो लें। काम करें तो बेहतर वेब होस्टिंग पर करें। थोड़ा खर्च कीजिए लेकिन बेहतर वेब होस्टिंग लीजिए। इसका फायदा आपको तब मिलेगा जब ट्रैफिक बढ़ने लगेगा और आपका वेबसाइट शानदार काम करता रहेगा। लोग रुकेंगे और आपका रैंक बनने लगेगा। अगर आपको कुछ नाम बताऊं तो आप Hostinger या फिर SiteGround से ले सकते हैं। ये अच्छे हैं।
एक शानदार बैकलिंक होना जरूरी (high quality backlink kaise banaye in hindi)
दोस्तों, अपनी बेवसाइट या ब्लॉग को रैंक कराना चाहते हैं तो फिर आपको high quality backlink पर फोकस करना ही होगाष। आपका बैकलिंक जितना मजबूत होगा उतना ही ज्यादा ट्रैफिक और विश्वसनीयता आपके वेबसाइट की गूगल के नजरों में बनेगी। इसके लिए आप यह आसान तरीका अपनाइए। आपकी वेबसाइट पर जिस तरह के सब्जेक्ट लिखे जाते हैं, उससे मिलते जुलते वेबसाइट पर जाइए। वहां देखिए कमेंट बॉ्क्स का ऑप्शन होगा। यहां पर आप अपने दिल की बात लिखिए। ऐसा लिखिए जो उस वेबसाइट के ओनर को पसंद आए और साथ में आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे दीजिए। अगर ये कमेंट उसने अप्रूव कर दिया तो समझिए की आपकी चांदी हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पहले से रैंक कर चुकी वेबसाइट है। वहां खूब ट्रैफिक आता है। अब उसके कमेंट बॉक्स में कई लोग आते होंगे। वहां से कई लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे। साथ ही अगर ये वेबसाइट आपको बैक कर रहा है तो उसका मतलब है कि आपका कंटेंट रिच है जो गूगल को सही संदेश दे रहा है तो इसका भी फायदा आपको मिलेगा।
कोशिश करें कि हर रोज एक या दो स्टोरी डाल दें
कुछ लोग ब्लॉग या वेबसाइट के मामले में ढीले यानी लापरवाह होते हैं। अगर ऐसा आप भी करते हैं तो रैंक करना भूल जाइए। रैंक करने के लिए आपको रोजाना एक या दो स्टोरी वेबसाइट पर डालते रहना है। वह भी पूरे रिसर्च के साथ। ये नहीं कि खानापूर्ति के लिए कोई भी मैटर उठाए और चेप दिए। ऐसा करेंगे तो गूगल आपको कभी रैंक नहीं करेगा। नियमित स्टोरी डालिए और पूरे डिटेल के साथ डालिए ताकि रीडर को मजा आए और गूगल को भी लगे कि हां ये वेबसाइट बेहतर है।
(दोस्तों, ये आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इसे शेयर कीजिए। और कमेंट जरूर करके अपना सुझाव दीजिए। आपके सुझाव से ही हम आगे बढ़ेंगे)