Site icon KyaHotaHai.com

बेटियां किसके घर पैदा होती हैं । beti paida karne ke liye kya karen

beti paida karne ke liye kya karen

बेटी पैदा होने के फायदे, हमारे समाज में बेटी के जन्म पर लोग उदास क्यों हो जाते हैं? beti paida karne ke liye kya karen

beti paida karne ke liye kya karen: बेटियां ही संसार हैं। कई लोग बेटों के लिए मरते हैं लेकिन हर कोई जानता है कि जितना प्यार बेटियां करती हैं, उतना बेटे नहीं करते। इसीलिए आज भी तमाम लोग हैं जो चाहते हैं कि उन्हें बेटी पैदा हो। कम से कम पहला संतान तो बेटी ही हो। अगर आपको भी बेटी की चाहत है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि बेटी कैसे पैदा होती है? बेटियां किसके घर पैदा होती हैं? beti paida karne ke liye kya karen? बेटी पैदा करने के लिए कब संभोग करें? बेटी पैदा करने के लिए क्या खाएं? बेटी पैदा करने के लिए किसकी पूजा करें? बेटी पैदा होने के फायदे? ….तो अंत तक इसे पढ़िएगा और शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, एक बेटी ही हो जो अपने मां-बाप को सही तरीके से समझती है। बुढ़ापे में बेटा भले ही दगाबाज निकल जाए लेकिन बेटी कभी अपने मां-बाप का साथ नहीं छोड़ती है। लोग झूठ कहते हैं कि बुढापे का सहारा बेटा होता है। बुढ़ापे का सहारा बेटियां भी होती हैं।

आजकल तमाम बेटियां इसकी उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने अपने माता-पिता की जिंदगी बदल दी। बेटे ने उन्हें दुख दिया लेकिन बेटियों ने उन्हें संभाल लिया। ये बेटियां ही हैं जो किसी घर को संवारती हैं। घर को घर बनाती हैं। एक बहन के रूप में, एक मां के रूप, एक पत्नी के रूप में या फिर एक बेटी के रूप में।

यही वजह है कि अब ट्रेंड बदला है। अब लोग गूगल पर लड़के पैदा करें से अधिक लड़की कैसे पैदा करें यह सर्च कर रहे हैं। लोग खुश होते हैं यह सर्च करके और जानना चाहते हैं कि कैसे लड़की उनके घर पैदा हो। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो चलिए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं। इस आर्टिकल में आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि beti paida karne ke liye kya karen

बेटी पैदा करने के लिए क्या करें । beti paida karne ke liye kya karen

दोस्तों, आपको यह जानना चाहिए कि बेटी पैदा करने के लिए आपको बेटे पैदा करने से कहीं अधिक मेहनत करनी पड़ती है। विज्ञान चाहें कुछ भी कहे लेकिन चमत्कार भी अपने आप में काफी कुछ होता है। अगर आप उस पर विश्वास करते हैं और काफी समय से बेटी का इंतजार कर रहे हैं तो इस रास्ते को भी एक बार अपनाकर देखिए।

beti paida karne ke liye kya karen

इसे भी पढ़ें-

बेटा पैदा करने के लिए किस तरह से संभोग करें, किसकी पूजा करें

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

सेक्स एजुकेशन की हर जानकारी यहां पढ़ें


बेटी पैदा करने के लिए कब संभोग करें । beti paida karne ke liye kya karen

बेटियां किसके घर पैदा होती हैं । beti paida karne ke liye kya karen

हमारे समाज में बेटी के जन्म पर लोग उदास क्यों हो जाते हैं । beti paida karne ke liye kya karen

हमारे समाज में बेटी के जन्म पर कई लोग उदास हो जाते हैं क्योंकि ऐसे लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। उन्हें लगता है कि बेटी पैदा हुई तो उनकी जिंदगी बोझिल हो जाएगी। आजकल समाज में दहेज जैसी कुप्रथा के कारण भी कई लोग अधिक बेटियां नहीं चाहते हैं। यह कुप्रथा समाज में बेटियों के महत्व को खत्म कर रहा है।

बेटियों को शुरू से ही दबाकर देखने वाले लोग बेटियों के जन्म पर उदास हो जाते हैं। ऐसे लोगों के नजर में बेटियां सिर्फ परिवार को बढ़ाने वाली होती हैं। ऐसे लोग बेटियों के महत्व तो नहीं समझ पाते हैं बल्कि ये लोग बेटियों को सिर्फ और सिर्फ उपभोग का वस्तु समझते हैं।

यही वजह है कि हमारे समाज में लोग बेटियों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। उन्हें लगता है कि बेटी तो पैदा हुई है उनकी कमाई खाने के लिए। जबकि बेटे के पैदा होने पर ये लोग खूब खुशी मनाते हैंं और लड्डू पेड़ा बांटते हैं। लेकिन बुढ़ापे में वही बेटा जब उन्हें घर से बाहर निकाल देता है। या फिर मारता-पीटता है तब वे सोचते हैं कि काश एक बेटी पैदा किए होते तो कम से कम यह नौबत नहीं आती। beti paida karne ke liye kya karen के तहत जानिए कि कैसे संभोग करें।

बेटी पैदा करने के लिए कैसे संभोग करें । beti paida karne ke liye kya karen

बेटी पैदा होने के फायदे । beti paida karne ke liye kya karen

बेटी पैदा करने के उपाय । beti paida karne ke liye kya karen

मैं लड़की होने की संभावना कैसे बेहतर कर सकता हूं । beti paida karne ke liye kya karen

गर्भ में पुत्र या पुत्री कैसे पता करें । beti paida karne ke liye kya karen

गर्भ में बेटी होने का संकेत

बेटा होने के संकेत

Exit mobile version