Site icon KyaHotaHai.com

😍 इमोजी क्या है हिंदी में-😉 सभी व्हाट्सएप और फेसबुक स्माइलीज़ की सूची | All Emoji Meaning in Hindi

All Emoji Meaning in Hindi

इमोजी क्या है- अर्थ , उपयोग, whatsapp emoji meaning in hindi, All Emoji Meaning in Hindi, emoji ka matlab in hindi

दोस्तों, आजकल हर सभी लोग व्हाट्सअप और फेसबुक पर हैं। ऐसे में इमोजी जरूर यूज करते होंगे। All Emoji Meaning in Hindi आजकल हर कोई जानना चाहता है। मोबाइल में सैकड़ों इमोजी हैं। ऐसे में कब किस इमोजी का प्रयोग करना है, कैसे करना है यह हर कोई जानना चाहता है। गर्लफ्रेंड को कौन सी इमोजी भेजें। किसी से मजे लेना है तो कौन सी इमोजी भेजें। किसी का डराना है तो कौन सी इमोजी भेजें। आपके हर स्वभाव के लिए एक इमोजी है। तो फिर उस खेल को खेलने के लिए आपको यह जानना भी है कि इसका अर्थ क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

कोई भी इंसान फोन पर कोई बात कह रहा है तो उसका टोन क्या है, यानी उसके कहने का अंदाज क्या है, उसे टेक्स्ट में समझना मुश्किल था। ऐसे में ये इमोजी आए जिसके जरिए आप अपने मनोभाव से दूसरों को परिचित करा देते हैं। कहने का मतलब यह है कि अगर आप गुस्सा हैं तो फिर सिर्फ एक एंग्री वाला इमोजी भेज देते हैं और सामने वाली की फट जाती है।

इसी तरह अगर आप किसी से प्यार में हैं और कह नहीं पाते तो बस दिल वाले इमोजी भेज देते हैं और सामने वाली लड़की आपका इशारा समझ जाती है। All Emoji Meaning in Hindi के तहत अगर आपको कोई शरारत सूझ रही है तो आप कोई मैसेज भेजते हैं लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड उसे समझ नहीं पाती लेकिन जैसे ही आप उससे मिलता जुलता इमोजी भेजते हैं तुरंत वह आपकी शरारत पकड़ लेती है और हंस पड़ती है यानी आपके प्यार में पड़ जाती है। तो आज के समय में इमोजी का बहुत ही महत्व बढ़ गया है।

इमोजी क्या है हिंदी में

इलेक्ट्रानिक चित्र का प्रयोग कर अपने दिल की बात को, अपनी भावनाओं को दूसरे तक पहुंचा देना ही इमोजी कहलाता है। आज के जमाने में किसी के साथ अपनी फिलिंग शेयर करने का यह सबसे मजबूत माध्यम है। यानी अपने दिल की बात को चंद तस्वीर के माध्यम से किसी के लिए बोल देना इमोजी ही है। कम शब्दों में अपने जज्बात किसी के सामने रख देना। एक चित्र के माध्यम से अपने प्यार का इजहार कर देना इमोजी ही है। All Emoji Meaning in Hindi इसीलिए सबसे अधिक सर्च होता है।

उदाहरण के लिए अगर आप दुखी हैं और अचानक किसी दोस्त का मैसेज आ जाए कि और क्या हाल है। आप इतने दुखी हैं कि कुछ ज्यादा लिख नहीं सकते तो सिर्फ एक सैड इमोजी भेज देते हैं और सामने वाला समझ जाता है कि आप दुखी हैं। इसी तरह से अगर आपको किसी पर गुस्सा आ रहा है लेकिन आप उसे बुरा भला नहीं कहना चाहते तो बस एक एंग्री इमोजी भेज दीजिए, वो तुरंत समझ जाएगा। All Emoji Meaning in Hindi हर आज का युवा गूगल में सर्च कर रहा है।

गर्लफ्रेंड से प्यार भरी बात करना है तो उसे दिल वाले इमोजी भेज दीजिए। प्यार वाले इमोजी भेजकर बात शुरू कीजिए वो तुरंत पिघल जाएगी और बात शुरू कर देगी। इसका मतलब यह हुआ कि अपनी फिलिंग किसी के साथ शेयर करना वह भी सिर्फ एक चित्र के माध्यम से।

आजकल शायद ही ऐसा कोई बंदा होगा जो फेसबुक या व्हाट्सएप पर हो और इमोजी ना यूज करता हो। लेकिन कुछ लोग इसमें गलती भी कर जाते हैं। वे सही इमोजी का इस्तेमाल नहीं जानते हैं और इस कारण उन्हें हंसी का पात्र बनना पड़ता है। उदाहरण के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड से किसी बात पर नाराज हैं और आपको एंग्री वाला इमोजी भेजना है लेकिन आप इमोजी को समझे नहीं और कुछ ऐसा इमोजी भेज दिए जिसका मतलब कुछ और होता है तो फिर आपका मजाक उड़ जाएगा। तो चलिए हर इमोजी का अर्थ समझ लीजिए।

All Emoji Meaning in Hindi

फेसबुक और व्हाट्सएप पर कई तरह के इमोजी होते हैं। इनका मतलब नीचे देख लीजिए कि कैसे इमोजी को क्या कहते हैं। नीचे जो हम लिस्ट दे रहे हैं वे इमोजी भारत में सबसे अधिक चर्चित इमोजी हैं। खुद ट्विटर ने इसकी जानकारी दी है कि भारत में सबसे अधिक यूज इसी इमोजी का होता है। यानी अगर आप इस देश में हैं तो आप सबस अधिक इसी इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।

इंडिया में सबसे ज्यादा Use होने वाला Emoji

एक सेकंड के लिए यहां रुकिए प्लीज

दोस्तों, लव स्टोरी, सच्ची स्टोरी, सेक्स एजुकेशन, एटीट्यूड शायरी सहित आपके हर मनपसंदीदा विषय पर आर्टिकल के लिए गूगल में टाइप करें kyahotahai.com sachi kahaniya, kyahotahai.com sex education, kyahotahai.com attitude shayari और पढ़ें जो आपका दिल चाहता है. प्लीज गूगल में सर्च करके ही आएं और पढ़ें, इतना सहयोग कीजिए)

😘 इमोजी का मतलब All Emoji Meaning in Hindi

😘 Face Blowing a Kiss इस इमोजी को बोलते हैं। यह प्यार वाली इमोजी है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे अपनी फिलिंग इससे दर्शा सकते हैं। गुड नाइट के समय यह इमोजी भेजेंगे तो वह खुश हो जाएगी या खुश हो जाएगा।

😗 Kissing Face: अपनी गर्लफ्रेंड को या फिर व्बायफ्रेंड को यह इमोजी भेजेंगे तो वह समझ जाएगा कि आपके मन में क्या चल रहा है। यह इमोजी भी प्यार का प्रतीक है।

😚 Kissing Face With Closed Eyes: कहते हैं ना दो प्यार करने वाले जब किस करते हैं तो उनकी आंखें बंद हो जाती हैं खासकर होठ पर किस करते समय। तो फिर आप गुड नाइट के समय अपनी गर्लफ्रेंड को यह जरूर भेजें।

😛 Face With Tongue: अचानक कोई गलती हो जाने पर लोग इस तरह का फेस बनाते हैं।

🤗 Hugging Face: अपने प्यार को या किसी को भी जादू की झप्पी देना चाहते हैं तो यह इमोजी भेजिए।

हाथ से बने इमोजी का मिनिंग All Emoji Meaning in Hindi

🖕 Meaning in Hindi All Emoji Meaning in Hindi

इसका मतलब है कि बीच की ऊंगली है। middle finger> अगर किसी को मिडिल फिंगर दिखाना हो तो इसे यूज करें।

Emoji शब्द कहां से आया, सबसे पहले use किसने किया? Emoji के निर्माता कौन हैं?

दोस्तों, इमोजी दो शब्दों से मिलकर बना है E और Moji। यह जापानी भाषा का लिया हुआ शब्द है। जहां जापानी भाषा में E का मतलब होता है picture और Moji का मतलब है character। ऐसे में अब दोनों को मिला देंगे तो इसे picture character कहेंगे। मतलब आप समझ ही गए होंगे कि चित्र संकेत यानी चित्रों के माध्यम से अपनी फिलिंग एक्सप्रेस करना इमोजी है। इसे सबसे पहले Shigetaka Kurita ने 1999 में इसे यूज किया। उन्होने Japanese User Base के लिए ही बनाया लेकिन कुछ ही समय में यह दुनियाभर में फेमस हो गया। All Emoji Meaning in Hindi के तहत आपको यह जानना ही चाहिए कि पहला इमोजी कितना बड़ा था।

दुनिया को जो पहला इमोजी था वह सिर्फ और सिर्फ 12 pixels by 12 pixels का था। Shigetaka Kurita ने manga art और kanji characters से सीखते हुए इस इमोजी को बनाया। यह इमोजी लोगों का दिल चुरा लिया और लोग इसके लिए ऐसे पागल हुए कि इस्तेमाल तेजी से शुरू हो गया।

1999 में इसकी शुरुआत जरूर हुई लेकिन बड़े पैमाने पर प्रयोग इसका 2010 से शुरू हुआ जब Unicode ने officially इस पर काम शुरू किया। सबसे पहले cat faces emoting happiness, anger, और tears वाले इमोजी बने और लोगों ने अपनी भावनाओं को इसके जरिए जाहिर करना शुरू कर दिया। All Emoji Meaning in Hindi के तहत जान लीजिए कि इमोजी में अचानक इतना बदलाव कैसे आया।

2015 तक आते-आते सेक्स कपल्स वाले गोल्स को ध्यान में रखते हुए इमोजी बने और Emoji में new skin tones और एक set of same sex couples को include कर लिया गया। यहां से इमोजी की दुनिया का विस्तार होता चला गया और लोग इसके मजे लेने लगे। तब तक स्मार्टफोन भी बाजार में आने लगे थे और अब मजा आने लगा इस खेल में।

इसे भी पढ़ें-

सपने क्या होते हैं, किस समय के सपने सच होते हैं, इन सपनों का अर्थ और फल क्या है

सरनेम क्या होता है

अपनी इमोजी कैसे बनाएं

दोस्तों, All Emoji Meaning in Hindi के तहत जान लीजिए कि आजकल मार्केट मे तमाम तरह के ऐप आ गए हैं जिसके जरिए आप अपनी खुद की भी इमोजी बना सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और कोई शानदार ऐप डाउनलोड कीजिए। इसी तरह की एक इमोजी ऐप है मेकइमोजी। makeemoji को तुरंत प्ले स्टोर से डाउलोड कर आप अपना इमोजी बनाना शुरू कर सकते हैं। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

हर मोबाइल में इमोजी सैकड़ों की संख्या में हैं। आप अगर खुद का इमोजी नहीं भी बनाना चाहें तो इन इमोजी का प्रयोग करके आप अपने फिलिंग को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। लगाातार व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए डिमांड के हिसाब से इमोजी की संख्या बढ़ाई जाती है। नए-नए आधुनिक इमोजी मार्केट में आ रहे हैं। इंसान के हावभाव और उनकी फिलिंग को व्यक्त करने वाले इमोजी लगातार इसमें ऐड हो रहे हैं। इससे लोगो को भी सुविधा है।

अब इमोजी के जमाने में लिखना कम पड़ता है और आसानी से सिर्फ एक इमोजी के जरिए हमारा और आपका सभी के जज्बात शेयर हो जा रहे हैं। माता-पिता भाई बहन से लेकर अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड तक के लिए इमोजी आ गए हैं। किसी से भी बात करनी है तो लिखिए कम और अपने जज्बात बस इन्हीं चित्रों के माध्यम से शेयर कर दीजिए। आपके दिल की बात दूसरे लोग आसानी से सिर्फ इस इमोजी से समझ जाएंगे।

(दोस्तों उम्मीद है कि इमोजी के बारे में सभी जानकारी आपको यहां मिल गई होगी। अगर आप किसी भी टॉपिक पर कुछ पढ़ना चाहते हैं तो गूगल में kyahotahai.com टाइप कर हमारे वेबसाइट पर आएं। हमें सिर्फ आपका इतना ही सहयोग चाहिए। लव यू दोस्तों, यहां आने के लिए और हां मन में कोई सवाल है तो नीचे जरूर पूछिए। हम हर सवाल का जवाब देते हैं)

इसे पढ़ें मजा आएगा

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर स्टोरी

लड़के लड़कियों की एटीट्यूड शायरी

 


Exit mobile version