Site icon क्या होता है

agnipath army recruitment scheme 2022 apply online: [अग्निवीर भर्ती] Application Form, Age Limit, & Salary

agnipath army recruitment scheme 2022 apply online

agnipath army recruitment scheme 2022 apply online, Notice, Agnipath Agniveer Recruitment 2022 for 46000 Post, Agneepath Scheme 2022 Army Bharti Yojana, [Agniveer] Agnipath Recruitment Scheme 2022

Agneepath Scheme 2022 में आपका स्वागत है. देश की तीनों सेनाओं में शामिल होने का यह सबसे शानदार मौका है। यहां आपको Agnipath Agniveer Recruitment Scheme 2022 – Apply Online, Notice के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा Agnipath Agniveer Recruitment 2022 for 46000 Post के बारे में डिटेल जानकारी दी जाएगी।

46,000 indian youth will get job in the Indian Army, Navy, and Air Force under this programme. Candidates will get job for a duration of 4 years including training period. candidates who are interested to apply they can apply online through the official website. and yes must read the official notification and if they are eligible for the Recruitment go for apply.

agnipath army recruitment scheme 2022 apply online is very good scheme for youths while there is some people who think it will destroy the defence system. the gives logic that what they will do after 4 years if there will be no job for them. As you know that in this scheme youth will get job for only 4 years.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Online Application Form

first we have to know that Agniveers will be enrolled for a duration of 4 Years. training period also included. Indian youth who want to join Indian Armed Forces should an opportunity to join the Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force all three. Under this scheme, every year 45,000 to 50,000 soldiers will be recruited and they will called Agniveer. here is detail how to apply.

How to Apply For Agneepath Scheme 2022 Application Form Link

अग्निपथ योजना क्या है? अग्निवीर कौन बनेंगे?

भारत सरकार की यह अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें 4 साल के लिए युवाओं को देश के तीनों सेनाओं में नौकरी करने का मौका मिलेगा। यानी जल सेना, थल सेना और वायु सेना में 17.5 साल से 21 साल के युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका मिलेगा। वहीं, थल सेना में केवल युवकों की भर्ती होगी, जबकि वायुसेना व नौसेना में महिलाओं की भी नियुक्ति होगी।

योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगले 90 दिनों में 46 हजार भर्तियां निकाली जाएंगी। इनमें थल सेना में करीब 40 हजार, एयरफोर्स में 3,500 और नेवी में 2,500 भर्तियां होंगी।

अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान जान लीजिए. 4 साल बाद क्या मिलेगा युवाओं को सबकुछ

Agneepath Yojana 2022 Indian Army Eligibility Criteria

age limit

Minimum Age Limit – 17.5 Years

Maximum Age Limit – 21 Years

Agniveer Salary Per Month Details

भर्ती व आवेदन प्रक्रिया

– भर्ती के लिए एनरोलमेंट का एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम विकसित किया जाएगा।
– भर्तियों की जानकारी इन वेबसाइट्स से मिलेगी- joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, Careerindianairforce.cdac.in
– भर्ती रैलियों व मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स से कैंपस इंटरव्यू के लिए जरिए भी भर्तियां होंगी।

कहां, कितने पद

– इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगले 90 दिनों में 46 हजार भर्तियां निकाली जाएंगी।
– इनमें थल सेना में करीब 40 हजार, एयरफोर्स में 3,500 और नेवी में 2,500 भर्तियां होंगी।

कितना होगा वेतन

– पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार व चौथे साल 40 हजार रुपये मासिक वेतन होगा।
-सेवानिधि पैकेज के लिए वेतन से 30% राशि कटेगी। फंड में इतनी ही राशि सरकार भी डालेगी। अत: पहले साल 21 हजार वेतन मिलेगा।

4 साल बाद क्या मिलेगा?

– अग्निवीरों को पेंशन नहीं, बल्कि 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
– इसके अलावा उनको मिले कौशल प्रमाणपत्र के जरिये उन्हें दूसरी नौकरी शुरू करने में मदद की जाएगी।

agneepath army recruitment scheme important links

joinindianarmy.nic.in

www.joinindiannavy.gov.in

 indianairforce.nic.in

https://indianairforce.nic.in/

FAQ’s agnipath army recruitment scheme 2022 apply online

अग्निपथ सेना भर्ती योजना के लिए अभी आवेदन शुरू नहीं हुआ है। इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाते रहिए। वहीं पर आपको Agneepath Yojana Apply Online के बारे में जानकारी मिलेगी।

भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आर्मी में सिर्फ पुरुष जबकि नेवी और एयरफोर्स में महिलाओं को भी मौका मिलेगा.

you should visit on joinindianarmy.nic.in and indianairforce.nic.in. here you will get all informations.

इसे भी पढ़िए-

पीएम मोदी की इन नई योजनाओं के बारे में जो युवाओं से जुड़ी हैं,. एक क्लिक में पढ़िए सब

घर बैठे पैसे कमाने के सारे ट्रिक जान लीजिए एक क्लिक में यहां पर

Exit mobile version